लिस्ट होते ही इस शेयर ने मचाया धमाल, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के करीब
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 02:07 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः ग्रो (Groww) की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को लिस्टिंग के दूसरे दिन भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कारोबार के दौरान शेयरों में 15% तक का उछाल दर्ज किया गया, जिससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग ₹90,000 करोड़ के पार पहुंच गया।
बुधवार, 12 नवंबर को कंपनी ने शानदार लिस्टिंग की थी। 100 रुपए के इश्यू प्राइस पर आए शेयर 12% प्रीमियम पर खुले और दिन के अंत में 30% की बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरे दिन यानी गुरुवार को भी तेजी जारी रही और दो दिन में शेयर की कीमत ₹150.31 प्रति शेयर तक पहुंच गई यानी कुल 46% की बढ़त।
दो दिन में भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम
लिस्टिंग वाले दिन Groww के 52.4 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जिसकी कुल वैल्यू ₹6,400 करोड़ से अधिक रही। वहीं गुरुवार को केवल शुरुआती दो घंटों में 20 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जिसकी वैल्यू करीब ₹2,800 करोड़ थी। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन कुल ट्रेड में से 44% (23.04 करोड़ शेयर) डिलीवरी मार्क हुए यानी निवेशकों ने लंबी अवधि के लिए हिस्सेदारी रखी।
IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
Groww का तीन दिन चला IPO भी शानदार रहा था। इसे कुल 17.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
- QIB (संस्थागत निवेशक): 22 गुना सब्सक्राइब
- NII (हाई नेटवर्थ निवेशक): 14 गुना सब्सक्राइब
- रिटेल निवेशक: 9 गुना सब्सक्राइब
कंपनी ने IPO के तहत 36.47 करोड़ शेयरों की पेशकश की थी, जबकि बोली 641 करोड़ शेयरों के लिए लगी। दोपहर 12 बजे तक, बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड के शेयर 14.4% की बढ़त के साथ ₹150.31 पर कारोबार कर रहे थे।
