Tata Capital को JPMorgan की ओवरवेट रेटिंग, शेयर में जबरदस्त तेजी के संकेत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 01:57 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JPMorgan) ने टाटा ग्रुप (Tata Group) की नई लिस्टेड कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड (Tata Capital Limited) पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है और ₹370 का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है। यह मंगलवार के बंद भाव से करीब 15% की संभावित तेजी का संकेत देता है।
मजबूत बिजनेस मॉडल पर भरोसा
जेपी मॉर्गन का कहना है कि टाटा कैपिटल अपनी बेहतर लायबिलिटी प्रोफाइल, विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और मजबूत ओमनी-चैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की बदौलत आने वाले वर्षों में तेजी से ग्रोथ कर सकती है। ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी मार्केट शेयर बढ़ाने की दिशा में अच्छी स्थिति में है।
यह भी पढ़ें: छह दिन की तेजी के बाद आज औंधे मुंह गिरा Groww Share, लगा लोअर सर्किट
कम NPA और क्रेडिट कॉस्ट
रिपोर्ट के अनुसार टाटा कैपिटल की 'रिस्क बिफोर ग्रोथ' रणनीति उसे इंडस्ट्री में अलग पहचान देती है। इसी कारण कंपनी का ग्रॉस NPA और क्रेडिट कॉस्ट इंडस्ट्री में सबसे कम है। मजबूत रिस्क मैनेजमेंट कंपनी को किसी भी एसेट क्वालिटी दबाव के दौरान बेहतर स्थिति में रखता है।
FY26 में ROA थोड़ा नरम
जेपी मॉर्गन ने अनुमान लगाया है कि टाटा मोटर्स फाइनेंस के विलय के चलते FY26 में ROA लगभग 1.9% तक सीमित रह सकता है। हालांकि NIMs, क्रेडिट कॉस्ट और ऑपरेटिंग कॉस्ट में सुधार की गुंजाइश बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: कभी भी फट सकता है AI बबल! गूगल CEO की बड़ी चेतावनी
नेट प्रॉफिट में तेज ग्रोथ की उम्मीद
ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY26 से FY28 के बीच टाटा कैपिटल का नेट प्रॉफिट लगभग 30% CAGR से बढ़ सकता है। साथ ही ROE 13.5% से 14.5% के बीच रह सकता है।
वैल्यूएशन आकर्षक
टाटा कैपिटल का शेयर वर्तमान में FY27 की अनुमानित बुक वैल्यू के 2.6x P/B पर ट्रेड कर रहा है। जेपी मॉर्गन इसे आकर्षक वैल्यूएशन और बेहतर रिस्क-रिवॉर्ड प्रोफाइल मानता है। इससे पहले दो अन्य ब्रोकरेज फर्म भी इस स्टॉक को ‘ADD’ रेटिंग दे चुकी हैं।
