11,000% रिटर्न! इस शेयर ने बदल दी निवेशकों की किस्मत, एक ही साल में बना दिया करोड़पति
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 10:18 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में आज हम जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं, उसने निवेशकों की किस्मत पूरी तरह बदल दी है। एफएमसीजी कंपनी एलिटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों का भाव कभी सिर्फ 1 रुपए था और अब यह मल्टीबैगर बन चुका है। हालांकि हाल में शेयर में हल्की गिरावट दिखी और यह 12 नवंबर को 145.70 रुपए पर बंद हुआ लेकिन कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 1 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर पर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा कर निवेशकों को खुश कर दिया है।
एलिटकॉन का शेयर बना सुपर मल्टीबैगर
पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर ने करीब 11,000% का रिटर्न दिया है। इस शानदार प्रदर्शन की वजह से एलिटकॉन अब देश के सबसे तेजी से बढ़ने वाले मल्टीबैगर स्टॉक में शामिल हो गया है। अगर किसी निवेशक ने 1 साल पहले 1 लाख रुपए इस शेयर में लगाए होते, तो आज उनकी वैल्यू बढ़कर 1.1 करोड़ रुपए से अधिक हो गई होती।
कंपनी ने 29 सितंबर को बीएसई में दिए बयान में स्पष्ट किया था कि शेयर में आई तेजी पूरी तरह बाजार पर आधारित है और उसने संचालन या प्रदर्शन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं छिपाई है।
कंपनी क्या करती है?
एलिटकॉन इंटरनेशनल स्मोकिंग प्रोडक्ट्स के निर्माण का काम करती है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 12 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के पात्र होंगे।
