Gold Silver Price Fall: सोना-चांदी खरीदने वालों को राहत, कीमतों में आई भारी गिरावट
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 10:32 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः सोमवार को सोना-चांदी खरीदने वालों का राहत मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.28 फीसदी गिरकर 77,101 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी का कीमत 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 89,149 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।
सोना 79,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर लगभग स्थिर, चांदी 230 रुपए फिसली
शुक्रवार को सोने की कीमत 79,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर लगभग स्थिर रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह कहा। बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 79,720 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। शुक्रवार को चांदी की कीमत 230 रुपए की गिरावट के साथ 90,400 रुपए प्रति किलोग्राम रही। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 90,630 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि, शुक्रवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 130 रुपए बढ़कर 79,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषण (जिंस एवं मुद्रा), जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में सोने में मामूली बढ़त दर्ज की गई, जबकि कॉमेक्स सोना 2,655 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर रहा।''