Gold Silver Price: सोना-चांदी खरीदने से पहले जान लें 2 जनवरी का रेट, कीमतों में हुआ बदलाव

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 10:16 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज 2 जनवरी 2025 को सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने का भाव 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 77,023 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 0.96 फीसदी बढ़त के साथ 88,420 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।

नए साल के पहले दिन सोना मजबूत, चाांदी ने भी जलवा दिखाया 

बुधवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 440 रुपए बढ़कर 79,390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस तरह नए साल की शुरुआत मजबूत रही। मंगलवार को सोने का भाव 78,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 440 रुपए बढ़कर 78,840 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 78,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘क्रिसमस की छुट्टियों के कारण इस सप्ताह अबतक सोने की कीमतें नरम दायरे में कारोबार कर रही हैं और बाजार प्रतिभागी अगले कदम के लिए और अधिक मौलिक संकेतों की तलाश कर रहे हैं।'' 

बुधवार को चांदी भी 800 रुपए उछलकर 90,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी 89,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने पहले चरण में कारोबार हुआ। हालांकि, बुधवार को नए साल के दिन शाम के सत्र के लिए कारोबार बंद रहा। गांधी ने कहा कि नए साल की छुट्टी के कारण सभी विदेशी बाजार भी बंद हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News