30 December Gold Silver Rate: सोना-चांदी खरीदने से पहले चेक करें आज के लेटेस्ट रेट, हो गया उलटफेर
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 10:22 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः अगर आप आज (30 December) सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले दोनों की कीमतों पर नजर डाल लें। सप्ताह के पहले दिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव (Gold Price) 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 76,660 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) 0.14 फीसदी बढ़त के साथ 89,010 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी के भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सोने में 350 रुपए की तेजी, चांदी 900 रुपए मजबूत
आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली तथा रुपए के मूल्य में गिरावट आने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 350 रुपए की तेजी के साथ 79,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। कारोबारियों ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में संघर्ष की स्थिति के कारण बढ़ते वैश्विक तनाव से भी इस सुरक्षित-संपत्ति को मजबूती मिली है।