सोने की कीमत में गिरावट, चांदी में तेजी, MCX पर 76,410 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा Gold

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 10:13 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले दिन सोने की कीमत में गिरावट जबकि चांदी के वायदा भाव हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 76,410 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 0.49 फीसदी बढ़त के साथ 88,822 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।

सोना 170 रुपए टूटा, चांदी 1,850 रुपए लुढ़की 

आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की बिकवाली के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 170 रुपए गिरकर 78,130 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बृहस्पतिवार को 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रही थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत 1,850 रुपए लुढ़ककर 88,150 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में चांदी 90,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News