24 December Gold Silver Rate: सोना-चांदी खरीदने से पहले चेक करें आज के लेटेस्ट रेट, हो गया उलटफेर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 10:09 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप आज (24 December) सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले दोनों की कीमतों पर नजर डाल लें। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव (Gold Price) 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 76,261 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) 0.26 फीसदी बढ़त के साथ 89,347 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी के भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

2024 में गोल्‍ड ने दिया शानदार रिटर्न 

साल 2024 में गोल्‍ड ने शानदार रिटर्न दिया है। रिटर्न के मामले में ये शेयर बाजार पर भी भारी पड़ा है। सोने ने 2024 में निवेशकों पर जमकर धन बरसाया है और उन्‍हें मालामाल किया है। इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक गोल्ड इन्वेस्टर्स को 19 प्रतिशत की रिटर्न दे चुका है, जोकि समान अवधि में सेंसेक्स द्वारा दिए गए 8.35 प्रतिशत के रिटर्न से भी दोगुना है।

1 जनवरी, 2024 को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 63,970 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो कि 23 दिसंबर को बढ़कर 76,160 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। इस दौरान 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 12,190 रुपए प्रति 10 ग्राम या 19 प्रतिशत बढ़ी है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। Comex पर सोना 2,629.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,628.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.70 डॉलर की तेजी के साथ 2,630.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 30.21 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 30.18 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 30.27 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News