मुंबई में संपत्तियों का पंजीकरण जनवरी में सालाना आधार पर 7% बढ़ा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 03:40 PM (IST)

मुंबईः मुंबई शहर में बेहतर मांग के चलते संपत्तियों का पंजीकरण जनवरी, 2023 में सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 8,694 इकाई हो गया। संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई शहर (बीएमसी) क्षेत्र में जनवरी के दौरान 8,694 इकाइयां संपत्तियों का पंजीकरण हुआ। इससे राज्य को 658 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व मिला।
सलाहकार कंपनी ने कहा कि इस महीने पंजीकृत संपत्तियों में से 84 प्रतिशत आवासीय और 16 प्रतिशत गैर-आवासीय संपत्तियां थीं। यह रिपोर्ट आवासीय, वाणिज्यिक और अन्य सभी प्रकार की संपत्तियों के प्राथमिक (नई बिक्री) और द्वितीयक (पुनर्बिक्री) दोनों बाजारों में लेनदेन से संबंधित है। हालांकि, संपत्तियों का पंजीकरण दिसंबर की तुलना में इस महीने सात प्रतिशत घटा। पिछले महीने 9,367 इकाइयां पंजीकृत हुईं थीं। नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ‘‘प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद घर खरीदने को लेकर उपभोक्ताओं के उत्साह से मुंबई में आवासीय संपत्तियों की बिक्री बढ़ी है।''