RBI ने रेपो रेट घटाकर दी राहत, आम आदमी को मिलेंगे 5 बड़े फायदे, नुकसान भी रहें ध्यान में

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 10:37 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने आम आदमी को राहत देने वाला बड़ा फैसला लिया है। RBI मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली बैठक में रेपो रेट में कटौती की है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने घोषणा की कि रेपो रेट में 0.25% यानी 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई है। इसके बाद अब रेपो रेट 6% हो गया है।

इस फैसले से बैंकिंग और आर्थिक जगत में हलचल है, क्योंकि इससे आम लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है। 

आइए जानते हैं इस फैसले से आम आदमी को मिलने वाले 5 बड़े फायदे:

1. ईएमआई होगी कम

रेपो रेट घटने से बैंकों को आरबीआई से सस्ता कर्ज मिलेगा, जिससे वे ग्राहकों को कम ब्याज दरों पर लोन देंगे। इसका सीधा असर होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन पर पड़ेगा।

2. नए लोन होंगे सस्ते

जो लोग नया घर, गाड़ी या पढ़ाई के लिए लोन लेना चाहते हैं, उन्हें कम ब्याज दर पर लोन मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। इससे लोन चुकाना आसान होगा और जेब पर कम बोझ पड़ेगा।

3. बिजनेस को मिलेगा बढ़ावा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

सस्ते कर्ज से कंपनियों के लिए निवेश करना फायदेमंद होगा। इससे वे नए प्लांट या ऑफिस खोल सकती हैं, जिससे नौकरियों के मौके भी बढ़ेंगे और रोजगार में इजाफा हो सकता है।

4. रियल एस्टेट सेक्टर में लौटेगी रफ्तार

जब लोन सस्ते होंगे तो घर खरीदने वालों की संख्या बढ़ेगी। इससे फ्लैट व प्रॉपर्टी की बिक्री में तेजी आएगी और कंस्ट्रक्शन सेक्टर, सीमेंट, स्टील और पेंट जैसे सहायक उद्योगों को भी मजबूती मिलेगी।

5. भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा सहारा

सस्ते लोन के चलते लोग खर्च करने के लिए प्रोत्साहित होंगे, जिससे बाजार में नकदी का प्रवाह बढ़ेगा। यह आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देगा और जीडीपी ग्रोथ में सुधार लाएगा।

लेकिन ये नुकसान भी रहें ध्यान में

जहां रेपो रेट कटौती से कर्ज सस्ता होगा, वहीं इसका एक असर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर भी पड़ सकता है। बैंकों की ब्याज दरें घट सकती हैं, जिससे सीनियर सिटिज़न्स और FD में निवेश करने वालों की आमदनी प्रभावित हो सकती है। साथ ही, कुछ बैंक रेपो रेट में बदलाव का फायदा ग्राहकों तक तुरंत नहीं पहुंचाते, जिससे राहत मिलने में वक्त लग सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News