सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट खत्म, PNB ने दी ग्राहकों को खुशखबरी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 03:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने अकाउंट होल्डर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। बैंक ने कहा है कि अब बचत खातों में मिनिमम एवरेज बैलेंस न मेंटेन करने पर कोई जुर्माना नहीं वसूला जाएगा। बैंक के इस फैसले से अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की चिंता से लोगों को राहत मिलेगी।

बैंक का यह नया नियम 1 जुलाई, 2025 से लागू हो गया है। इससे खासतौर महिलाओं, किसानों और निम्न आय वाले परिवारों को मदद मिलेगी। पिछले महीने केनरा बैंक ने भी जून के महीने से अपने सभी अकाउंट्स पर एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) मेंटेन करने की जरूरत को हटा दिया।

बैंक इसलिए अपने अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस मेंटेन करने के लिए कहती है ताकि अपने ऑपरेश्नल खर्चों को पूरा किया जा सके और ग्राहकों को तरह-तरह की सर्विस जैसे कि ऑनलाइन बैंकिंग, ATM, ब्रांच वगैरह का खर्च उठा सके। कई बार बैंक मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने पर ग्राहकों को अधिक इंटरेस्ट रेट, फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन जैसी सुविधाएं भी देती है।

वहीं, मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर बैंक अपने ग्राहकों से जुर्माना वसूलती है। कई बार तो लंबे समय तक अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस मेंटेन न करने पर बैंक अकाउंट तक बंद करा देते हैं। मोटे तौर पर समझे तो बैंक एक बिजनेस है, जो अपने खर्चों को पूरा करने के लिए डिपॉजिट और पेनाल्टी पर ही निर्भर रहते हैं।

मिनिमम बैलेंस को लेकर RBI के नियम के मुताबिक, बैंक हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न होने पर पेनाल्टी लगने से बैलेंस कहीं नेगेटिव में न चला जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News