इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दी दोहरी खुशखबरी, मिनिमम बैलेंस चार्ज और होम लोन पर लिया ये फैसला
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 01:02 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप घर खरीदने की सोच रहे हैं या बैंक में बचत खाता चलाते हैं, तो आपके लिए दोहरी खुशखबरी है। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए होम लोन की ब्याज दरों में कटौती और बचत खातों पर मिनिमम बैलेंस चार्ज खत्म करने का ऐलान किया है, हालांकि यह राहत सिर्फ नॉन-प्रीमियम सेविंग अकाउंट्स के लिए है।
अब नए होम लोन पर ब्याज दर 7.45% सालाना हो गई है, साथ ही प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी गई है। वहीं, अधिकांश सामान्य बचत खातों में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर अब कोई जुर्माना नहीं लगेगा जिससे लाखों खाताधारकों को सीधी राहत मिलेगी।
प्रीमियम खातों पर अभी भी लागू रहेंगे शुल्क
BOB ने स्पष्ट किया है कि उसके 19 प्रीमियम सेविंग अकाउंट्स पर न्यूनतम बैलेंस रखने का नियम पहले की तरह लागू रहेगा। इनमें:
- BOB मास्टर स्ट्रोक SB: 5 लाख का न्यूनतम बैलेंस, अन्यथा ₹200 शुल्क
- BOB सफायर महिला बचत खाता: ₹1 लाख न्यूनतम बैलेंस, अन्यथा ₹50 चार्ज
- BOB सुपर सेविंग्स खाता: ₹20,000 का बैलेंस जरूरी, वर्ना ₹50 का जुर्माना
जून में भी कम किया था इंटरेस्ट रेट
बैंक ने शुक्रवार (4 जुलाई) को कहा कि होम लोन के लिए इंटरेस्ट रेट में 5 बेसिस प्वाइंट्स (bps) यानी 0.05 परसेंट की कटौती की गई है। इसी के साथ अब होम लोन पर सालाना इंटरेस्ट रेट 7.45 परसेंट कर दिया गया है। इसके अलावा, बैंक ने नया लोन लेने वालों के लिए प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है।
इससे पहले 6 जून को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद बैंक ने होम लोन पर इंटरेस्ट 8 परसेंट से घटाकर 7.50 परसेंट कर दिया था। अब इसमें 5 बेसिस प्वाइंट्स की और कटौती की गई है।