3 Main Reasons: तीन कारणों से RBI ने नहीं घटाया रेपो रेट, 2025 में अब तक हो चुकी है इतनी कटौती

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 11:27 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बुधवार को मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया। मौजूदा रेपो रेट 5.50% पर बरकरार रखी गई है। यह फैसला बाजार और अर्थशास्त्रियों की उम्मीदों के अनुरूप रहा। RBI ने मौद्रिक नीति के रुख को ‘तटस्थ’ (neutral) बनाए रखा, जिससे संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में न तो दरों में तेजी से कटौती होगी और न ही अचानक बढ़ोतरी।

पिछले बदलाव

जून 2025 में RBI ने रेपो रेट में 0.50% (50 बेसिस प्वाइंट) की कटौती की थी। इसके बाद अगस्त की बैठक में इसे यथावत रखा गया। इस साल अब तक RBI कुल 1% कटौती कर चुका है।

दरें न घटाने की 3 प्रमुख वजहें

मजबूत आर्थिक वृद्धि – अप्रैल-जून तिमाही (Q1) में भारत की GDP 7.8% की दर से बढ़ी, जो उम्मीद से ज्यादा थी। इस स्थिति में RBI को दरों में और कटौती की आवश्यकता नहीं दिख रही।

वैश्विक अनिश्चितता – अमेरिका द्वारा भारतीय सामानों पर टैरिफ बढ़ाना और H-1B वीज़ा फीस में बढ़ोतरी से व्यापारिक माहौल प्रभावित हुआ है। ऐसे में RBI सतर्कता बरत रहा है।

महंगाई में हल्का उछाल – अगस्त 2025 में महंगाई दर 2.07% रही। यह RBI के 4% लक्ष्य से कम है, लेकिन पिछले 10 महीनों में पहली बार इसमें वृद्धि हुई है। यही कारण है कि केंद्रीय बैंक अभी दरों में ढील देने से बच रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News