Stock Returns: 20 साल में छप्परफाड़ रिटर्न! टाटा के इस शेयर ने 1 लाख के बना दिए 1 करोड़ से ज्यादा

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 01:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) ने लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। जिन निवेशकों ने करीब 20 साल पहले टाइटन के शेयर खरीदे और उन्हें होल्ड करके रखा, उनका निवेश आज 1 लाख रुपए से बढ़कर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुका है।

20 साल में 11,600% से ज्यादा रिटर्न

13 जनवरी 2006 को टाइटन के शेयर की कीमत 35.70 रुपए थी। 9 जनवरी 2026 को कंपनी का शेयर बीएसई पर 4,203 रुपए पर बंद हुआ। इस दौरान टाइटन के शेयरों में करीब 11,677% की तेजी दर्ज की गई। अगर किसी निवेशक ने 2006 में टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाए होते और अब तक निवेश बनाए रखा होता, तो आज उस निवेश की वैल्यू करीब 1.17 करोड़ रुपए होती। यह गणना बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड को शामिल किए बिना की गई है।

10 साल में 1,152% की छलांग

टाइटन के शेयरों ने पिछले 10 साल में 1,152% का शानदार रिटर्न दिया है।

  • 15 जनवरी 2016: शेयर कीमत 335.85 रुपए
  • 9 जनवरी 2026: शेयर कीमत 4,203 रुपए

पिछले 5 साल में 171%

  • 1 साल में करीब 21%
  • 6 महीने में 22% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है।

52 हफ्ते का हाई-लो

  • 52 हफ्ते का हाई: 4,312 रुपए
  • 52 हफ्ते का लो: 2,947.55 रुपए

बोनस और स्टॉक स्प्लिट का फायदा

टाइटन अपने निवेशकों को बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का फायदा भी दे चुकी है। टाइटन ने जून 2011 में अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए यानी कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा। टाइटन ने जून 2011 में ही अपने शेयर का बंटवारा किया। कंपनी ने अपने शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा था। कंपनी ने 10 रुपए फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1-1 रुपए फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News