1 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, जानिए आज के नए रेट्स

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 10:05 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत का दौर जारी है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 1 अप्रैल 2019 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर राहत देते हुए नई रेट लिस्ट जारी की है। सोमवार को दिल्ली को छोड़कर अन्य महानगरों में पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे की कटौती कर राहत दी है तो वहीं डीजल की कीमतों में 5 पैसे से 10 पैसे तक की कटौती की गई है।

पेट्रोल की कीमत
पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में आज यह 72.86 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे की कटौती के बाद 74.88 प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में भी यह 5 पैसे सस्ता हुआ है और 78.43 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में 5 पैसे की कटौती के बाद 75.62 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर पेट्रोल के दाम डीजल के दाम
दिल्ली 72.86 रुपए 66.09 रुपए
मुंबई 78.43  रुपए 69.17 रुपए
कोलकाता 74.88 रुपए 67.83 रुपए
चेन्नई 75.62 रुपए 69.78 रुपए

डीजल के दाम
राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतों में 5 पैसे की कटौती की है और यह घटकर 66.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 67.83 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ है और यह 69.17 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में भी डीजल की कीमतों में 10 पैसे कटौती हुई है और यह 69.78 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News