उड़ान से साढ़े 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें यात्री, भीड़ को देखते जारी हुआ नया निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 12:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कुछ दिनों से दिल्ली और अन्य हवाई अड्डों पर यात्रियों के लंबे समय तक इंतजार करने की शिकायतें बढ़ी हैं। इस बीच एयरलाइंस ने यात्रियों से जल्दी पहुंचने, वेब जांच करवाने और तेज गति से कामकाज के निपटारे के लिए केवल एक हैंडबैग साथ रखने को कहा है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने यात्रियों से घरेलू उड़ानों के लिए निर्धारित समय से 3.5 घंटे पहले दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने को कहा है। कुछ हफ्तों से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर बढ़ते हवाई यातायात के बीच लंबी कतारें और भीड़ देखी जा रही है।

विस्तारा ने 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा

अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के लिए व्यस्ततम समय के दौरान उड़ानों की संख्या कम करने सहित एक कार्ययोजना बनाई है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सोमवार को यहां हवाई अड्डे पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था। भीड़भाड़ के बीच विमानन कंपनी विस्तारा अपने यात्रियों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने के लिए कह रही है।

इंडिगो ने साढ़े 3 घंटे पहले पहुंचने की दी सलाह

इंडिगो द्वारा ट्वीट की गई सलाह के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ है और चेक-इन और बोर्डिंग का समय सामान्य से लंबा रहने के आसार हैं। इसमें यात्रियों से घरेलू उड़ानों के लिए कम से कम 3.5 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने का अनुरोध किया गया है। इंडिगो ने कहा, ‘सुचारू सुरक्षा जांच के लिए सात किलोग्राम वजन का केवल एक हैंड बैगेज ले जाने का अनुरोध किया जाता है। इसके अलावा यात्रियों से अपना वेब चेक-इन पूरा करने को भी कहा है।’

स्पाइसजेट ने कहा केवल एक हैंड बैग लेकर जाएं

हवाई अड्डे के टर्मिनलों पर यात्रियों की भारी भीड़ का हवाला देते हुए स्पाइसजेट ने यात्रियों को सलाह जारी की है कि वे एयरपोर्ट जल्दी पहुंचें। साथ ही कहा कि केवल सात किलोग्राम तक का एक से अधिक हैंड बैग न ले जाएं। दिल्ली हवाईअड्डे के बारे में स्पाइसजेट ने कहा कि यात्रियों की अधिक संख्या के कारण चेक-इन और बोर्डिंग में सामान्य से अधिक समय लगने की उम्मीद है। मुंबई हवाई अड्डे के लिए स्पाइसजेट ने घरेलू उड़ानों के यात्रियों को उड़ान प्रस्थान समय से 2.5 घंटे पहले और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए 3.5 घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी है। मंगलवार को भी कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर दिल्ली हवाईअड्डे पर अव्यवस्था और घंटों इंतजार की शिकायतें की थीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News