भारत-पाक तनाव के बीच वित्त मंत्री की हाई-लेवल बैठक, दिए बड़े निर्देश
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 10:48 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय क्षेत्र की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शुक्रवार को बैंकों, बीमा कंपनियों और रेगुलेटर्स के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में उन्होंने साइबर सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए, जिसमें बैंकों को अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा पुख्ता करने और डेटा सेंटरों का नियमित ऑडिट कराने को कहा गया।
भारतीय सेना की हालिया कार्रवाई से तिलमिलाया पाकिस्तान साइबर हमले का सहारा ले सकता है। इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए यह उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई थी। बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों को निर्देश दिए कि वे दो वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति करें- एक अधिकारी साइबर सुरक्षा मामलों की निगरानी और रिपोर्टिंग करेगा, जबकि दूसरा बैंक के सुचारू संचालन और एटीएम में कैश फ्लो की निरंतरता सुनिश्चित करेगा। किसी भी साइबर घटना की सूचना भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In), भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और वित्तीय सेवा विभाग (DFS) को तत्काल दी जानी होगी।
आर्थिक स्थिरता के लिए सतर्कता जरूरी: वित्त मंत्री
भारत-पाक तनाव के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों को निर्देश दिए कि वे किसी भी आपात स्थिति या संकट का सामना करने के लिए पूरी तरह से सतर्क और तैयार रहें। खासतौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिकों और व्यवसायों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं निर्बाध रूप से उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए।
पाकिस्तान की साइबर हमले की साजिश, CERT-In ने किया अलर्ट
भारतीय सेना के सख्त रुख से घबराया पाकिस्तान अब साइबर हमलों के माध्यम से भारत को निशाना बनाने की कोशिश कर सकता है। भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने आगाह किया है कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय बैंकों, निजी कंपनियों और सरकारी वेबसाइटों पर साइबर हमलों की आशंका है। इस खतरे को देखते हुए सभी संबंधित संस्थानों को सतर्क कर दिया गया है और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।