लिवाली के दम पर चौथे दिन चढ़ा सैंसेक्स

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2016 - 04:16 PM (IST)

मुंबईः संसद के बजट सत्र और मासिक सौदा निपटान से पहले निवेशकों की सतर्क लिवाली से आज बीएसई का सैंसेक्स 79.64 अंक चढ़कर लगभग दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 23788.79 अंक पर पहुंच गया। सैंसेक्स लगातार चौथे कारोबारी दिवस पर बढ़त में बंद हुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.30 अंक की मजबूती के साथ 7237.05 अंक पर बंद हुआ जो 09 फरवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। 

 

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक रुख के दम पर सैंसेक्स ने 74.32 अंक चढ़कर 23783.47 अंक पर शुरूआत की। हालांकि, आरंभिक कारोबार में ही 23674.86 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरकर लाल निशान में चला गया लेकिन इसके बाद यह लगातार हरे निशान में रहा। पूरे दिन बाजार में लिवाली का जोर रहा, हालांकि कल से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र और गुरुवार के मासिक सौदा निपटान से पहले निवेशक सतर्क दिखे। 

 

दोपहर बाद 23855.04 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद गत कारोबारी दिवस के मुकाबले 0.34 प्रतिशत चढ़कर सैंसेक्स 23788.79 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी हालांकि, 1.90 अंक गिरकर 7208.85 अंक पर खुला। शुरूआत में ही 7200.70 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यहां भी निवेशक लिवाल रहे। कारोबार के दौरान 7252.04 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7237.05 अंक पर बंद हुआ। 

 

सैंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियां मुनाफे में रहीं। हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर सर्वाधिक 4.02 फीसदी चढ़े। सन फार्मा भी 2 प्रतिशत से ज्यादा के मुनाफे में रही। मझौली कंपनियों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप 0.75 प्रतिशत चढ़कर 9876.06 अंक पर पहुंच गया। छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप भी 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 9921.69 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2701 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1387 में लिवाली और 1159 में बिकवाली का जोर रहा जबकि 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News