Paramesu Biotech को SEBI से IPO की मंजूरी, 600 करोड़ रुपए जुटाने की योजना, जानिए डिटेल्स

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 05:48 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मक्का आधारित उत्पाद बनाने वाली परमेसु बायोटेक लिमिटेड को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से 4 मार्च 2025 को अपने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के लिए मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने नवंबर 2024 में आईपीओ के लिए आवेदन किया था।

आईपीओ का आकार और संरचना

कंपनी 600 करोड़ रुपए के बुक बिल्ट इश्यू के जरिए फंड जुटाएगी, जिसमें शामिल हैं:

  • 520 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू
  • 80 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS)

कंपनी के प्रमोटरों में यूनिमार्क बिजनेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, स्पीडफास्ट ट्रैकॉम लिमिटेड, आनंद स्वरूप अदावानी, मणि स्वेता तेताली और हिमबिंदु तेताली शामिल हैं।

फंड का उपयोग

आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए किया जाएगा:

  • 330 करोड़ रुपए मध्य प्रदेश में 1200 टन प्रति दिन (TPD) क्षमता वाले नए संयंत्र की स्थापना के लिए
  • 85 करोड़ रुपए ऋण के पुनर्भुगतान के लिए
  • शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए

इश्यू का आवंटन

  • 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए आरक्षित
  • 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए
  • 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए

परमेसु बायोटेक का व्यवसाय और उत्पाद पोर्टफोलियो

परमेसु बायोटेक भारत में मक्का आधारित विशेष उत्पादों का प्रमुख निर्माता है। इसके उत्पादों में शामिल हैं:

  • लिक्विड ग्लूकोज, कॉर्न ऑयल, कॉर्न सिरप, माल्टोडेक्सट्रिन
  • देशी और संशोधित मक्का स्टार्च
  • ग्लूटेन, फाइबर, कॉर्न स्टीप लिकर और समृद्ध फाइबर

कंपनी की वर्तमान उत्पादन इकाई आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले, देवरापल्ली में स्थित है।

प्रमुख ग्राहक

परमेसु बायोटेक के ग्राहकों में इमामी पेपर मिल्स लिमिटेड, प्रयाग कंज्यूमर केयर, श्री विजय ऑयल्स, सिंघानिया फूड्स इंटरनेशनल, लोटस एसेंशियल एसडीएन बीएचडी और अन्य बड़े नाम शामिल हैं।

वित्तीय प्रदर्शन

  • FY24 (अप्रैल 2023-मार्च 2024)
  • कुल राजस्व: 629.29 करोड़ रुपए
  • शुद्ध लाभ (PAT): 40.34 करोड़ रुपए

आईपीओ प्रबंधन और लिस्टिंग

  • बुक-रनिंग लीड मैनेजर: पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • रजिस्ट्रार: बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
  • लिस्टिंग: एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE)
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News