पाकिस्तान शेयर बाजार बुरी तरह हिला, पहलगाम हमले के बाद 12% से ज्यादा लुढ़का KSE, वेबसाइट भी ठप

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 01:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का सीधा असर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार पर दिखने लगा है। 22 अप्रैल के बाद पाकिस्तान का शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE) में 12% से अधिक की भारी गिरावट दर्ज की गई है। जो पिछले कई वर्षों की सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावटों में से एक है। 22 अप्रैल को औपन 118,546.17 पर हुआ जो आज 9 मई को 103,700.69 लेवल पर पहुंच गया है।

आज यानी 9 मई की सुबह पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज PSX की ऑफिशियल वेबसाइट psx.com.pk डाउन हो गई। साइट पर “Under Maintenance” का मैसेज नजर आ रहा है, जिससे यह साफ है कि पाकिस्तान की हालत पस्त है।

8 मई को KSE-30 इंडेक्स में 7.2% की भारी गिरावट आई, जिसके चलते एक घंटे के लिए ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। KSE-100 इंडेक्स भी करीब 7,300 अंक गिरकर 102,674 पर पहुंच गया।

पहलगाम हमले (22 अप्रैल) के बाद से अब तक KSE-100 में करीब 13% और KSE-30 में लगभग 14% की गिरावट हो चुकी है।

आज, 9 मई को बाजार में रिकवरी के संकेत जरूर दिखाई दिए लेकिन उतार-चढ़ाव जारी है। बाजार खुलने के साथ ही KSE-100 इंडेक्स 2000 अंक से चढ़कर 105,642 तक पहुंच गया था लेकिन धीरे-धीरे इसमें गिरावट दर्ज की गई।

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की ओर से आतंकी ठिकानों पर की गई मिसाइल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात बनते दिख रहे हैं। इसी के चलते विदेशी और घरेलू निवेशक घबराहट में बाजार से पैसा निकाल रहे हैं, जिससे गिरावट और तेज हो रही है।

उधर, IMF की 9 मई को होने वाली बैठक में पाकिस्तान को मिलने वाले कर्ज और क्लाइमेट फंड को लेकर चर्चा होनी है लेकिन भारत की आपत्ति के चलते इस फंडिंग पर भी संकट गहरा सकता है। अगर IMF बेलआउट पैकेज पर रोक लगाता है, तो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को और बड़ा झटका लग सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News