aaj ka Chandi ka Rate: सिल्वर ने बनाया नया इतिहास, 1kg चांदी का भाव 4 लाख के पार, ये है तेजी की बड़ी वजह

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 11:04 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः गुरुवार, 29 जनवरी को चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया। देश के प्रमुख शहरों—दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, केरल और उत्तर प्रदेश—में चांदी का भाव 4 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई है। वहीं दक्षिण भारतीय राज्यों में 1 किलो चांदी का रेट और ऊंचे स्तर पर, करीब 4,25,000 रुपए दर्ज किया गया।

सुबह के कारोबार में चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी पहली बार 119 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई तक पहुंची। बाद में मुनाफावसूली के चलते इसमें हल्की गिरावट आई, लेकिन यह अब भी 117 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रही थी, जो पिछले सत्र के मुकाबले करीब 3.5 फीसदी ज्यादा है।

MCX पर चांदी 4 लाख के पार

घरेलू वायदा बाजार में भी चांदी ने इतिहास रच दिया। MCX पर 29 जनवरी को चांदी पहली बार 4 लाख रुपए प्रति किलो के स्तर को पार कर गई। सुबह करीब 10:50 बजे चांदी 4,03,200 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी, जो पिछले बंद भाव से लगभग 4.63 फीसदी की तेजी दर्शाता है।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 28 जनवरी को चांदी का भाव 3,58,267 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया था, जो एक दिन में करीब 4 फीसदी की बढ़त को दिखाता है।

चांदी क्यों महंगी हो रही है?

बाजार जानकारों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव और टैरिफ को लेकर अनिश्चितता चांदी की कीमतों को सहारा दे रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी और दक्षिण कोरिया से आयात होने वाली कारों, दवाओं और लकड़ी पर 25 फीसदी टैरिफ बढ़ाने से निवेशकों की चिंता बढ़ी है।

इसके चलते निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ती है, तो सोना और चांदी जैसे सेफ-हेवन एसेट्स की मांग तेजी से बढ़ती है। इसके अलावा एशिया और यूरोप से आ रही मजबूत निवेश मांग ने भी चांदी की कीमतों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

भारत के प्रमुख शहरों में आज चांदी का भाव

शहर     1 किलोग्राम चांदी की कीमत रुपए में
मुंबई   4,10,000
दिल्ली  4,10,000
कोलकाता 4,10,000
चेन्नई 4,25,000
बेंगलुरु 4,10,000


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News