ओमीक्रॉन के हालत, वैश्विक रुझानों से अगले सप्ताह तय होगी बाजार की चाल: विश्लेषक

punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के जोखिम और मासिक डेरिवेटिव सौदों के पूरा होने के बीच विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह शेयर बाजारों में अस्थिरता देखने को मिल सकती है। सैमको सिक्योरिटीज की इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा, ‘‘ओमीक्रॉन को लेकर आशंकाओं तथा मासिक सौदों के पूरा होने के चलते बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी।'' 

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘‘बाजार की नजर कोविड के हालात पर है और कोई भी सकारात्मक खबर बाजार को थोड़ी मजबूती दे सकती है, वर्ना अस्थिरता जारी रहेगी।'' 

विदेशी निवेशकों का रुख, रुपये की चाल और कच्चे तेल का भाव भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘हालांकि, राहत के रूप में आई तेली कुछ और समय तक जारी रह सकती है लेकिन ओमीक्रॉन वेरिएंट और नाजुक वैश्विक संकेतों के कारण अस्थिरता से इंकार नहीं किया जा सकता है।'' बीएसई सेंसेक्स पिछले हफ्ते 112.57 अंक या 0.10 फीसदी चढ़ा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News