तेल की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, 92 रुपए के करीब पहुंचा पेट्रोल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 11:22 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः राष्‍ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमत ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। मंगलवार को सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया। इससे पहले सोमवार को भी दोनों ईंधन की कीमत 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई की गई थी। दिल्‍ली में पेट्रोल अपने सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर 85.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.38 रुपए प्रति लीटर हो गया। सोमवार को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 84.95 रुपए और डीजल की कीमत 75.13 रुपए प्रति लीटर थी। वहीं मुंबई में पेट्रोल का रेट 92 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया।

PunjabKesari

यहां चेक करें आपके शहर में कितने रुपए लीटर बिक रहा पेट्रोल डीजल

  • दिल्ली में पेट्रोल 85.20 रुपए और डीजल 75.38 रुपए प्रति लीटर है
  • मुंबई में पेट्रोल 91.80 रुपए और डीजल 82.13 रुपए प्रति लीटर है
  • कोलकाता में पेट्रोल 86.63 रुपए और डीजल 78.97 रुपए प्रति लीटर है
  • चेन्नई में पेट्रोल 87.85 रुपए और डीजल 80.19 रुपए प्रति लीटर है
  • बैंगलूरु में पेट्रोल 87.56 रुपए और डीजल 80.67 रुपए प्रति लीटर है
  • नोएडा में पेट्रोल 84.83 रुपए और डीजल 75.83 रुपए प्रति लीटर है
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 83.36 रुपए और डीजल 75.98 रुपए प्रति लीटर है

PunjabKesari

इसलिए बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान तेल उत्पादक देशों की तरफ से कम उत्पादन करने के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। कम उत्पादन से तेल की मांग और आपूर्ति में असंतुलन हो गया है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले कच्चे तेल की कीमतें 35 से 38 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी, जो अब बढ़कर 54 से 55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं।

PunjabKesari

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम
आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग होता है। ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं। वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News