ओबेरॉय रियल्टी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 43% बढ़कर 457 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2023 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 456.76 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा है कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 318.62 करोड़ रुपए रहा था। जुलाई-सितंबर तिमाही में ओबेरॉय रियल्टी की कुल आय बढ़कर 1,243.80 करोड़ रुपए हो गई जबकि साल भर पहले समान समय में यह 711.79 करोड़ रुपए थी। 

लग्जरी आवासीय क्षेत्र में सक्रिय कंपनी का चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 778.42 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 721.70 करोड़ रुपए था। अप्रैल-सितंबर, 2023 के दौरान कंपनी का कुल राजस्व बढ़कर 2,177.36 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 1,646.60 करोड़ रुपए था। ओबेरॉय रियल्टी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विकास ओबेरॉय ने उम्मीद जताई कि रियल एस्टेट बाजार तेजी के सिलसिले को आगे भी जारी रखेगा क्योंकि घर खरीदने की चाहत और स्थापित ब्रांड की मांग लगातार बढ़ रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News