NTPC Green Energy IPO Listing: सुस्त लिस्टिंग के बाद शेयर में दिखी जोरदार तेजी, 10% उछला शेयर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 10:56 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर शुरुआत थोड़ी कमजोर रही लेकिन बाद में निवेशकों की मजबूत मांग के चलते शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। 108 रुपए के इश्यू प्राइस पर लॉन्च हुए इस शेयर ने एनएसई पर 111.50 रुपए और बीएसई पर 111.60 रुपए पर लिस्टिंग की। हालांकि, लिस्टिंग के बाद स्टॉक 10% चढ़कर 118.80 रुपए तक पहुंच गया।

10000 करोड़ रुपए जुटाए

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 19 से 22 नवंबर, 2024 के बीच खुला था, जिसमें कंपनी ने 10000 करोड़ रुपए जुटाए। 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर का प्राइस बैंड 102-109 रुपए तय किया गया था। संस्थागत और रिटेल निवेशकों की भागीदारी से यह आईपीओ 2.55 गुना सब्सक्राइब हुआ।

संस्थागत निवेशकों का कोटा: 3.51 गुना सब्सक्राइब

  • रिटेल निवेशकों का कोटा: 3.59 गुना सब्सक्राइब
  • गैर-संस्थागत निवेशक: केवल 0.85 गुना सब्सक्रिप्शन
  • 138 शेयरों के एक लॉट के लिए 14,904 रुपए का भुगतान करना था, जबकि कर्मचारियों को 5 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया गया।

ओएफएस के बिना जारी हुआ IPO

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ में केवल नए शेयर जारी किए गए, जबकि प्रमोटर ने अपनी हिस्सेदारी नहीं बेची। कंपनी ने बताया कि जुटाई गई राशि में से 7500 करोड़ रुपए कर्ज चुकाने में और बाकी रकम कॉरपोरेट उद्देश्यों और विस्तार कार्यों में इस्तेमाल होगी।

पोर्टफोलियो और विस्तार की योजना

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी, सोलर और विंड एनर्जी जैसे रिन्यूएबल एसेट्स पर केंद्रित है। इस आईपीओ से मिली राशि से कंपनी अपने ग्रीन एनर्जी पोर्टफोलियो को और मजबूत करने की योजना बना रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News