Nomura, JP Morgan और BofA का पसंदीदा स्टॉक बना Tata का यह शेयर, दी पॉजिटिव रेटिंग
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 06:13 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः हाल ही में Tata Motors Ltd. के डिमर्जर के बाद कंपनी दो अलग-अलग इकाइयों में बंट चुकी है— Tata Motors Passenger Vehicles Ltd. और Tata Motors Commercial Vehicles Ltd. (TMCVL)। इन दिनों निवेशकों की नजर खास तौर पर Tata Motors Commercial Vehicles के शेयर पर बनी हुई है, जिसमें लगातार मजबूती देखने को मिल रही है। Nomura, JP Morgan और Bank of America जैसे दिग्गज ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस टाटा ग्रुप के इस शेयर को लेकर काफी बुलिश नजर आ रहे हैं। हाल के दिनों में शेयर में आई तेज़ तेजी और दमदार फंडामेंटल्स के चलते यह स्टॉक निवेशकों की रडार पर आ गया है। ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में इसमें मजबूत अपसाइड की पूरी संभावना जताई जा रही है।
हाल ही में इस शेयर में 4% की तेजी दर्ज की गई और यह ₹428 के उच्च स्तर तक पहुंच गया। पिछले एक हफ्ते में शेयर ने करीब 10%, जबकि पिछले एक महीने में 31% का रिटर्न दिया है।
click here⇔ इस Cryptocurrency में 20% से ज्यादा की गिरावट, जानिए क्यों लुढ़का क्रिप्टो मार्केट?
तेजी के पीछे क्या वजह?
शेयर में आई इस मजबूती के पीछे देश-विदेश की टॉप ब्रोकरेज फर्म्स की पॉजिटिव रेटिंग और ऊंचे टारगेट प्राइस को अहम वजह माना जा रहा है।
Nomura की Buy रेटिंग
जापान की दिग्गज ब्रोकरेज Nomura ने Tata Motors Commercial Vehicles पर Buy रेटिंग दी है और ₹481 का टारगेट प्राइस तय किया है। यह मौजूदा भाव से करीब 40% अपसाइड का संकेत देता है।
Nomura का मानना है कि कंपनी घरेलू मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में करीब 46% बाजार हिस्सेदारी रखती है और आने वाले नए अपसाइकल में इससे कंपनी को बड़ा फायदा मिल सकता है।
JP Morgan भी पॉजिटिव
Nomura से पहले JP Morgan ने भी इस स्टॉक पर भरोसा जताते हुए Overweight रेटिंग दी थी और ₹475 का टारगेट रखा था। ब्रोकरेज का कहना है कि तीन साल की सुस्ती के बाद कंपनी अब रिकवरी मोड में दिख रही है।
JP Morgan के मुताबिक, यूरोपीय ट्रक मार्केट में भी कंपनी की पकड़ मजबूत हो सकती है, खासकर इटली की कंपनी Iveco के अधिग्रहण के बाद। यह डील कंपनी की प्राइसिंग पावर और ग्लोबल मौजूदगी को मजबूत करेगी।
click here⇔ स्मार्टफोन खरीदना होगा महंगा, चिप की भारी किल्लत से 40% तक बढ़ सकते हैं दाम
Bank of America और Ambit Capital की राय
Bank of America ने भी शेयर पर Buy रेटिंग के साथ ₹475 का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि घरेलू और यूरोपीय दोनों बाजारों में कंपनी अच्छी रिकवरी दर्ज करेगी। BoFA का अनुमान है कि FY26 से FY28 के बीच EBITDA में 15% CAGR देखने को मिल सकता है।
वहीं, घरेलू ब्रोकरेज Ambit Capital ने शेयर पर ₹430 का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि पहले भारत में केवल अशोक लीलैंड ही एक लिस्टेड कमर्शियल व्हीकल कंपनी थी, लेकिन अब TMCVL की लिस्टिंग से निवेशकों के पास नए विकल्प खुल गए हैं।
Iveco डील से बढ़ेगा ग्रोथ स्कोप
Ambit के मुताबिक, Iveco अधिग्रहण के बाद कंपनी का Total Addressable Market (TAM) ₹2 ट्रिलियन से अधिक हो गया है, जो आने वाले वर्षों में कंपनी की ग्रोथ को मजबूत सपोर्ट दे सकता है।
