IPO निवेशकों के लिए बेहद खास होने वाला है Next Week, 28,500 करोड़ रुपए से ज्यादा के ऑफर आएंगे

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 04:51 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः निवेशकों के लिए आने वाला हफ्ता बेहद खास होने वाला है। अलग-अलग सेक्टर की कई बड़ी कंपनियां अपने मेनबोर्ड आईपीओ लेकर आ रही हैं, जिनका कुल साइज 28,500 करोड़ रुपए से ज्यादा होगा। इनमें टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के ऑफर सबसे बड़े हैं। इसके अलावा Rubicon Research और Anantam Highways Trust InvIT भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

टाटा कैपिटल का IPO सबसे बड़ा

टाटा कैपिटल का आईपीओ इस साल का सबसे बड़ा ऑफर होगा। यह 15,512 करोड़ रुपए का है और 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने प्रति शेयर की प्राइस बैंड 310 रुपए से 326 रुपए तय की है। टाटा ग्रुप की मजबूत साख और एनबीएफसी सेक्टर में कंपनी की मजबूत पकड़ को देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसमें निवेशकों की अच्छी रुचि देखने को मिलेगी।

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का ऐतिहासिक ऑफर

टाटा कैपिटल के अगले दिन 7 अक्टूबर को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ खुलेगा, जो 9 अक्टूबर को बंद होगा। इसका साइज 11,607 करोड़ रुपए है और प्राइस बैंड 1,080 रुपए से 1,140 रुपए तय किया गया है। यह भारत में किसी विदेशी कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी लिस्टिंग होगी।

फार्मा और इंफ्रा सेक्टर भी देंगे मौके

फार्मा कंपनी Rubicon Research का 1,377 करोड़ रुपए का आईपीओ 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसके शेयर की कीमत 461 रुपए से 485 रुपए प्रति शेयर तय की गई है।
वहीं, Anantam Highways Trust InvIT भी 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक 400 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आएगी। यह ऑफर निवेशकों को भारत के हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में निवेश का मौका देगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News