नए साल बाहर मनाने जा रहे, तो जरा संभल कर जेब हो सकती है ढीली

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 04:54 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आप नए साल का जश्न घर से बाहर मना रहे हैं। क्या होटल में आपका कमरा बुक है अगर हां तो बहुत अच्छा और नहीं तो अब ये बहुत महंगा पड़ने वाला है। लेकिन देश के कुछ होटल तो ऐसे हैं जहां पर अब कमरा बुक करना शायद ज्यादा लोगों के बस की बात न हो। जी हां अब न्यू ईयर के आसापास कुछ होटलों का किराया 10 लाख रुपये से ज्यादा हो चला है। तो कौन से हैं ये होटल जो एक रात के लिए 10 लाख से ज्यादा मांग रहे हैं आइए जानते हैं।

दिल्ली आईटीसी ग्रांड भारत का एक रात का किराया है 70000 रुपए। अगर आप राजस्थान में ग्रांड न्यू इयर बनाने के मूड में हैं तो जोधपुर के उमेद भवन, उदयपुर के ताज लेक पैलेस में 1 रात के किराए के रूप में आपको चुकाने होंगे 11 लाख रुपए। नए साल के लिए गोआ पसंदीदा जगह है यहां 50 हजार से 80 हजार का कमरा मिलेगा। द लीला गोआ में नए साल पर 80 हजार का कमरा मिलेगा वहीं श्रीनगर में 60 हजार से 1.30 लाख का कमरा मिल सकता है। ताज डल व्यू में लग्जरी कमरा 1.30 लाख रुपये का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News