Paytm के प्रेसिडेंट और COO भावेश गुप्ता का इस्तीफा, राकेश सिंह बने पेटीएम मनी के नए सीईओ

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 09:50 PM (IST)

मुंबईः डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा फर्म पेटीएम के सीओओ और अध्यक्ष भावेश गुप्ता ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, कंपनी ने स्टॉक नियामक फाइलिंग के माध्यम से सूचित किया है। पत्र में गुप्ता ने बताया कि उनका त्यागपत्र 31 मई के कामकाजी समय के बाद प्रभावी होगा।

इस्तीफा पत्र में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है। फर्म ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, “उनका इस्तीफा कंपनी द्वारा स्वीकार कर लिया गया है और उन्हें 31 मई, 2024 को व्यावसायिक घंटों की समाप्ति से कंपनी की सेवाओं से मुक्त कर दिया जाएगा।” 

पेटीएम चलाने वाली वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Limited) ने भी राकेश सिंह को पेटीएम मनी का नया सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है, जबकि मौजूदा सीईओ वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (PSPL) का चीफ एग्क्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया गया है। पेटीएम मनी और PSPL दोनों OCL की सब्सिडियरीज हैं, और पेटीएम ग्राहकों के लिए स्टॉक ब्रोकिंग, म्यूचुअल फंड में निवेश और अन्य वेल्थ मैनेजमेंट प्रोडक्ट की सुविधा प्रदान करती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News