petrol diesel price today: 67वें दिन पेट्रोल-डीजल के की कीमतें स्थिर

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 12:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर आज लगातार 70 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उत्पाद शुल्क क्रमश: पांच और दस रुपये घटाये जाने की घोषणा चार नवंबर को किये जाने के बाद कीमतों में काफी कमी आयी थी। 

इसके बाद राज्य सरकार के वैट कम करने के फैसले के बाद दिल्ली में दो दिसंबर को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। आज सिंगापुर में लंदन ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत उतरकर 84.45 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 0.27 प्रतिशत उठकर 82.42 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में 70 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में वैट कम किये जाने के कारण भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News