भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए पहले से अधिक आशावादीः विश्व बैंक प्रमुख
punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 03:31 PM (IST)

गांधीनगरः विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने सोमवार को कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत और इसकी अर्थव्यवस्था को लेकर वह पहले की तुलना में अधिक आशावादी हैं। जी20 देशों के वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की यहां आयोजित बैठक में शिरकत करने आए बंगा ने संवाददाताओं से कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था इस समय मुश्किल स्थिति में है।
विश्व बैंक की कमान संभालने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बंगा ने कहा, ‘मैं भारत के लिए आर्थिक नजरिये से अब पहले की तुलना में कहीं अधिक आशावादी हूं। सच तो यह है कि विश्व अर्थव्यवस्था इस समय मुश्किल हालत में है। विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष का पूर्वानुमान है कि अगले साल दुनिया के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा।’
बंगा ने डिजिटल ढांचा खड़ा करने में भारत के प्रयासों की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल ढांचे के इर्दगिर्द विकसित ऐप आज लोगों की जिंदगी को आसान बना रहे हैं।