इसी हफ्ते भारत में लांच होगी ये बेहद आकर्षक मिनी कार

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्लीः जर्मनी की मशहूर लग्जरी ब्रैंड बीएमडब्ल्यू के स्वामित्व वाली कंपनी मिनी की भारत में नई कार लांच होने जा रही है। यह मिनी क्लबमैन है जिसे 15 दिसंबर को लांच किया जा रहा है। मिनी ने क्लबमैन से पहले इसी साल मार्च में कन्वर्टेबल को लांच किया था। आपको बता दें कि क्लबमैन अब तक की सबसे बड़ी मिनी कार है। नई क्लबमैन में अतिरिक्त दरवाजे हैं। यह 5-डोर मिनी क्लबमैन है जो पहले वाले मॉडल से ज्यादा लंबी और चौड़ी है। साथ ही इसका व्हीलबेस पहले की तुलना में बडा है। यह एक 5 सीटर मिनी कार है जिसका बूट स्पेस बढ़ाया जा सकता है।

बूट गेट है आकर्षक
मिनी क्लबमैन में शानदार बूट गेट दिया गया है जो दो हिस्सों में बंटा हुआ है। इसके बूट को चार तरीकों, रिमोट-की (चाभी), बंपर के नीचे लगे सेंसर, डैशबोर्ड पर दिए बटन/लीवर और मैनुअली खोला जा सकता है। बता दें कि मिनी क्लबमैन सबसे ज्यादा गियर वाली मिनी कार है जिसमें 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन दिया गया है। हालांकि, 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन, क्लबमैन के कूपर एस, एसडी और डी वर्जन में दिया जाएगा।

पावरफुल इंजन से लैस
मिनी क्लबमैन कूपर एस में 2.0 लीटर का ट्विन पावर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 192 पीएस का पावर और 280 एनएम टॉर्क देता है। वहीं, कूपर डी में 150 पीएस की पावर और 330 एनएम का टॉर्क देने वाला 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर ट्विन पावर टर्बो डीज़ल इंजन दिया गया है। क्लबमैन के ऑल व्हील ड्राइव वर्जन में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस का पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

सबसे महंगी मिनी कार
अत्याधुनिक फीचर्स से लैस मिनी क्लबमैन भारतीय मार्कीट में बिकने वाली सबसे महंगी मिनी कार होगी। इसकी कीमत लगभग 40 लाख रूपए से शुरू हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News