अगस्त में MG Motor की बिक्री 41.2 प्रतिशत बढ़ी, हुंदै- महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में आई गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 02:51 PM (IST)

नई दिल्ली: एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अगस्त में 41.2 प्रतिशत बढ़कर 2,851 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 2,018 वाहन बेचे थे। एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि हाल में पेश हेक्टर प्लस को यात्रा पर अंकुशों में ढील के बाद परिवार खंड से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र भी आगे बढ़ रहा है।

एमजी मोटर इंडिया के निदेशक बिक्री राकेश सिदाना ने कहा कि हमने जुलाई की तुलना में अगस्त में कुल उत्पादन बढ़ाया है। हम हेक्टर के पुराने ऑर्डरों को पूरा कर रहे हैं। साथ ही हमारा इरादा त्योहारी सीजन में वाहनों की डिलिवरी तेज करने का है।

PunjabKesari
अगस्त में हुंदै की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 52,609 इकाई पर
हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की कुल बिक्री अगस्त में 6.06 प्रतिशत घटकर 52,609 इकाई रह गई। कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 56,005 वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 19.9 प्रतिशत बढ़कर 45,809 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल समान महीने में 38,205 इकाई रही थी। इस दौरान कंपनी का निर्यात 61.79 प्रतिशत घटकर 6,800 वाहन रह गया, जो अगस्त, 2019 में 17,800 वाहन रहा था।

एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन ओर सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ‘कंपनी भारतीय वाहन उद्योग के पुनरोद्धार में योगदान दे रही हैं अगस्त में घरेलू बाजार में कंपनी ने 45,809 वाहन बेचे। पिछले साल के कमजोर आधार प्रभाव पर कंपनी की बिक्री 19.9 प्रतिशत बढ़ी है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी की नई क्रेटा, वेरना, टूसों, नियोस और औरा को ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

PunjabKesari
महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री अगस्त में 16 प्रतिशत घटी
वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री अगस्त में 16 प्रतिशत घटकर 30,426 इकाई रह गई। कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 36,085 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 29,257 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2019 में 33,564 इकाई रही थी। माह के दौरान कंपनी का निर्यात 54 प्रतिशत घटकर 1,169 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 2,521 इकाई रहा था।

यूटिलिटी वाहनों, कार और वैन सहित यात्री वाहन खंड में कंपनी की बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 13,651 वाहन रही, जो एक साल पहले समान महीने में 13,507 वाहन रही थी। वाणिज्यिक वाहन खंड में कंपनी की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 15,299 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल समान महीने में 14,684 इकाई रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News