13 साल बाद नए शिखर पर मैटल इंडैक्स

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 11:33 AM (IST)

बिजनेस डेस्क (नरेश अरोड़ा): गुरुवार का दिन शेयर बाजार में मैटल शेयरों के नाम रहा। करीब दो महीने के अंतराल के बाद मैटल शेयरों ने जबरदस्त तेजी देखने को मिली और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का मैटल इंडैक्स  13 साल बाद 21,375.29 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया और अंत में 1,113.65 अंक की तेजी के साथ 21,223.72 अंक पर बंद हुआ जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का मैटल निफ्टी भी 5,852.45 अंक का नया शिखर छूने के बाद 277.95 अंकों की तेजी के साथ 5810.75 अंकों पर बंद हुआ। 

इससे पहले बीएससी के मैटल इंडैक्स ने 4 जनवरी 2008 को 20297 का उच्चतम स्तर छुआ था और उसके बाद अब 13 साल बाद अपने पुराने उच्चतम स्तर को तोड़ा है। हालांकि गुरुवार को सेंसेक्स में  209.36 और निफ्टी में 69.05 अंकों की मामूली तेजी ही देखने को मिली लेकिन मैटल शेयर कारोबार के दौरान खूब चमके। सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,653.07 अंकों पर और निफ्टी 0.44  प्रतिशत की तेजी के साथ 15778.45 अंकों पर बंद हुआ जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के मैटल इंडैक्स में 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।

क्यों चमके स्टील शेयर 
चीन की सरकार द्वारा चीन में स्टील की कीमतों पर नियंत्रण करने के लिए स्टील के निर्यात पर 10 से 25 प्रतिशत ड्यूटी लगाए जाने की खबर आने के बाद भारत में स्टील कंपनियों के शेयरों ने जबरदस्त दौड़ लगाई और स्टील कंपनियों के शेयर अपने उच्तम स्तर पर बंद हुए। इस से पहले चीन ने देश में बढ़ रही स्टील की मांग को देखते हुए मई महीने में घरेलु स्टील निर्माताओं को स्टील के निर्यात पर दी जाने वाली तमाम राहत को बंद कर दिया था और इसके साथ ही एक्सपोर्ट पर ड्यूटी भी लगा दी थी लेकिन इसके बावजूद कीमतें चीन के नियंत्रण में नहीं आई हैं और अब चीन ने बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए नए सिरे से कस्टम ड्यूटी बढ़ाने पर विचार शुरू किया है। चीन इस से पहले आयरन ओर की कीमतों पर काबू पाने के लिए आयरन ओर ट्रेडरों पर छापे भी मार चुका है लेकिन इसके बावजूद स्टील की कीमतों में तेजी जारी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News