Swift Dzire का लिमिटेड एडिशन Allure लांच, जानें फीचर्स और कीमत
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2017 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मशहूर सब-कॉम्पैक्ट सेडान स्विफ्ट डिजायर के लिमिटेड एडिशन को भारत में लांच किया है। इस लिमिडेट एडिशन को मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर एल्यूरे नाम दिया गया है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर का नाम देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार है। कंपनी जल्द ही मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक और मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर के न्यू-जेनेरेशन मॉडल को भी लांच करने वाली है। इस कार की कीमत 5.73 लाख रुपए है।
इंजन
इंजन के लिहाज़ से इस लिमिटेड एडिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मारुति सुजुकी की ये सब-4 मीटर सेडान पैट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। कार में लगा 1.2-लीटर K12 पैट्रोल इंजन 84 बीएचपी का पावर देता है वहीं, इसका 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन 74 बीएचपी का पावर देता है। कार के डीज़ल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाता है।
फीचर्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर एल्यूरे में नया साइड स्कर्ट लगाया गया है और साथ ही स्टिकर पैकेज दिया जा रहा है। इसके अलावा कार में क्रोम बंपर प्रोटेक्टर, बूट गार्निश, क्रोम डोर फ्रेम गार्निश लगाया गया है। कार के अंदर ब्राउन फॉक्स लेदर सीट और 'एल्यूरे' बैज लगा पिलो सेट दिया गया है। स्टीरिंग व्हील पर भी लेदर रैपिंग की गई है।