सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी, चांदी में आई गिरावट, नए रेट जानने के लिए पढ़ें खबर
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 10:20 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः गुरुवार (3 जुलाई) को सोने की कीमतों में तेजी जारी है और चांदी में गिरावट। खबर लिखे जाने के समय MCX पर सोने का भाव 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 97,443 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। वहीं चांदी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 1,07,452 रुपए प्रति किग्रा पर है।
सोने में 500 रुपए की तेजी, चांदी स्थिर
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें बुधवार को 500 रुपए बढ़कर 99,170 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गईं। अमेरिकी शुल्क को लेकर नयी चिंताओं के बीच भारी वैश्विक खरीद होने से सोने में यह तेजी देखी गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। पिछले सत्र में मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,200 रुपए बढ़कर 98,670 रुपए प्रति 10 ग्राम रही थी। दो लगातार सत्रों में सोने में 1,700 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 450 रुपए बढ़कर 98,600 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया। पिछले कारोबार में यह 98,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।