डॉलर मजबूत, ट्रंप की टैरिफ धमकी से सोना टूटा, कीमतें एक हफ्ते के निचले स्तर पर

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 11:16 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। मजबूत अमेरिकी डॉलर, बढ़ती ट्रेजरी यील्ड और डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ संबंधी चेतावनियों के चलते सोना दबाव में रहा। 

सुबह 06:24 GMT पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.4% गिरकर $3,286.96 प्रति औंस पर आ गया, जो 30 जून के बाद का सबसे निचला स्तर है। वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.7% फिसलकर $3,295 पर पहुंच गए। भारत के MCX पर अगस्त डिलीवरी वाला गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 0.30% गिरकर ₹96,178 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

ट्रंप की बयानबाजी और डॉलर की रैली बनी गिरावट की वजह

डॉलर दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जबकि 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड तीन सप्ताह की ऊंचाई पर रही। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा BRICS समेत 14 देशों पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी ने वैश्विक अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है। खासकर कॉपर, सेमीकंडक्टर्स और फार्मास्यूटिकल सेक्टर पर अतिरिक्त टैरिफ की बात से बाजारों में घबराहट बढ़ी है।

रुपया मजबूत, घरेलू कीमतों पर पड़ा असर

भारत में भी रुपए की मजबूती ने सोने की कीमतों को नीचे खींचा। LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी के अनुसार, रुपए में 0.23% की तेजी से सोने पर अतिरिक्त दबाव बना। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड $3,290 पर सपोर्ट और $3,330-3,350 पर रजिस्टेंस का सामना कर रहा है, जबकि भारतीय बाजार में यह दायरा ₹95,500 से ₹97,500 तक हो सकता है।

कहां जा सकता है सोना आगे?

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका के नॉन-फार्म पेरोल और बेरोजगारी आंकड़े सोने की अगली चाल तय करेंगे। ये आंकड़े फेड की मौद्रिक नीति पर असर डाल सकते हैं। त्रिवेदी के मुताबिक, निकट भविष्य में सोना ₹95,500 से ₹98,500 के बीच रह सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News