सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, सोना ₹98,000 के पार, चांदी ने छुआ 1,14,700 का स्तर

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 10:19 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (14 जुलाई) को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। सोने का भाव 98,000 के पार 0.30 फीसदी उछल कर 98,110 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमत में बड़ी तेजी आई है, चांदी 1.50 फीसदी की तेजी के साथ नए रिकॉर्ड लेवल 1,14,700 रुपए प्रति किग्रा पर है। कॉमेक्स पर भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है।

कुछ शहरों में सोने के भाव 

यूपी के लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, आगरा समेत अन्य शहरों में 14 जुलाई को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत (Sona ka Bhav) ₹99850 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, 22 कैरेट सोना आज ₹91540 है जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव ₹74900 है। चांदी की कीमत आज ₹1,14,900 प्रति किलोग्राम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News