फ्यूल पाइप में गड़बड़ी, मारुति सुजुकी ने वापस बुलाई 40 हजार से ज्यादा WagonR कार

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 06:00 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को कहा कि वह एक लीटर इंजन वाले 40,618 वैगनआर वाहन वापस बुला रही है। कंपनी ने कहा कि यह फ्यूल पाइप की दिक्कत को ठीक करने के लिए किया जा रहा है।
PunjabKesari
क्यों वापिस बुलाई कारें
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने 15 नवंबर 2018 से 12 अगस्त 2019 के बीच बने वैगनआर को वापस मंगाने का निर्णय स्वेच्छा से लिया है। उसने कहा कि वह इन 40,618 वाहनों के फ्यूल पाइप की जांच करेगी। पाइप में दिक्कत की आशंका है। कंपनी ने कहा कि जिन वाहनों में दिक्कत पाई जाएगी उसे नि:शुल्क सही किया जाएगा।
PunjabKesari
त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद
मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। फिलहाल, ऑटो सेक्टर में मंदी से जूझ रही है लेकिन, त्योहारी सीजन में हालात सुधरने की उम्मीद जताई है। मारुति की बिक्री जुलाई में 33.5 फीसदी घट गई। पूरे ऑटो सेक्टर में यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में 19 फीसदी घट गई। यह 19 साल में सबसे बड़ी गिरावट है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News