मारुति सुजुकी दिग्गज भारतीय कंपनियों के ग्रुप में हुई शामिल, पार किया 4 लाख करोड़ का आंकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2024 - 05:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने एक और इतिहास रच दिया है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 27 मार्च को 4 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप का माइलस्टोन छू लिया है। ऐसा करने वाली वह देश की 19वीं लिस्टेड कंपनी बन गई है। साल 2024 में मारुति सुजुकी के शेयर 23 फीसदी ऊपर जा चुके हैं। अब मारुति सुजुकी रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एसबीआई जैसी दिग्गज कंपनियों के ग्रुप में शामिल हो गई है।

52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छुआ

हाल ही में मारुति सुजुकी की मार्केट वैल्यू अपनी पैरेंट कंपनी जापान की सुजुकी मोटर कॉर्प से दोगुनी हो गई थी। बुधवार को कारोबार के दौरान दोपहर 12.30 बजे बीएसई पर कंपनी के स्टॉक ने 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 12,724,95 रुपए का आंकड़ा छू लिया था। यह एक दिन पहले के आंकड़े से 4 फीसदी ऊपर चला गया था। शाम को इसकी क्लोजिंग 2.40 फीसदी ऊपर जाकर 12,550 रुपए पर हुई। इसके साथ ही कंपनी ने 4 लाख करोड़ रुपए की मार्केट वैल्यू हासिल कर ली थी। इससे पहले रिलायंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, एलआईसी, एचयूएल, आईटीसी, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, अडानी एनर्जी, अडानी ग्रीन, एचसीएल टेक, अडानी इंटरप्राइजेज, कोटक महिंद्रा बैंक और अडानी टोटल गैस ने यह माइलस्टोन हासिल किया है। 

येन में गिरावट से मारुति को मिल रहा फायदा 

बुधवार को जापान की मुद्रा येन अपने 34 साल के न्यूनतम स्तर तक गिर गई। इस तिमाही में डॉलर के मुकाबले येन 7 फीसदी तक नीचे जा चुकी है। येन के नीचे जाने से मारुति सुजुकी को फायदा हुआ है। उन्हें जापान से सामान एवं सेवाएं मंगाने के लिए कम भुगतान करना पड़ रहा है। इसके साथ ही भारत के मारुति सुजुकी की सेल लगातार बढ़ रही है। इससे न सिर्फ उसका रेवेन्यू बल्कि प्रॉफिट भी बढ़ा है। अच्छे तिमाही नतीजों के चलते मारुति का स्टॉक लगातार अच्छा प्रदर्शन का रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News