FII Selling: दिसंबर में भी नहीं थमी FII बिकवाली, भारतीय बाजार से निकाले ₹22,000 करोड़

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 03:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली का सिलसिला दिसंबर में भी जारी है। महीने के पहले आधे हिस्से तक FIIs भारतीय बाजार से 22,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की निकासी कर चुके हैं। इस दौरान ज्यादातर प्रमुख सेक्टरों में विदेशी निवेशकों ने आक्रामक बिकवाली की है।

दिसंबर के पहले पखवाड़े में फाइनेंशियल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT), सर्विसेज़, हेल्थकेयर, पावर, FMCG और कैपिटल गुड्स जैसे अहम सेक्टरों पर FII बिकवाली का सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला।

फाइनेंशियल सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव

दिसंबर में FII बिकवाली का सबसे बड़ा असर फाइनेंशियल सर्विसेज़ सेक्टर पर पड़ा है। FIIs ने महीने के पहले दो हफ्तों में इस सेक्टर से 6,516 करोड़ रुपए से ज्यादा की निकासी की है। नवंबर में भी इस सेक्टर में करीब 3,100 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई थी।

इसके बाद IT और सर्विसेज़ सेक्टर का नंबर आता है। दिसंबर के पहले पखवाड़े में इन दोनों सेक्टरों से करीब 3,300 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई है। नवंबर में IT सेक्टर से 5,794 करोड़ रुपए और सर्विसेज़ सेक्टर से 980 करोड़ रुपए का FII आउटफ्लो दर्ज किया गया था।

हेल्थकेयर, पावर और FMCG में भी बिकवाली

हेल्थकेयर और पावर सेक्टर में भी विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली देखने को मिली। दिसंबर के पहले पखवाड़े में FIIs ने हेल्थकेयर से 2,351 करोड़ रुपए और पावर सेक्टर से 2,118 करोड़ रुपए निकाले। नवंबर में इन सेक्टरों में क्रमशः 1,783 करोड़ रुपए और 2,615 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई थी।

FMCG स्टॉक्स पर भी दबाव बना रहा। दिसंबर में अब तक इस सेक्टर से 1,419 करोड़ रुपए की निकासी हुई है, जबकि नवंबर में FIIs ने FMCG शेयरों में 4,764 करोड़ रुपए की भारी बिकवाली की थी। कैपिटल गुड्स सेक्टर में भी ट्रेंड बदला है। दिसंबर में यहां 1,218 करोड़ रुपए की FII बिकवाली हुई, जबकि नवंबर में FIIs इस सेक्टर में 2,495 करोड़ रुपए के नेट खरीदार थे।

टेलीकॉम में अचानक बदला रुख

टेलीकॉम सेक्टर में FIIs का रुख तेजी से बदला है। नवंबर में जहां इस सेक्टर में 14,326 करोड़ रुपए की जोरदार खरीदारी हुई थी, वहीं दिसंबर के पहले आधे हिस्से में FIIs ने 879 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए। कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 1,126 करोड़ रुपए की बिकवाली दर्ज की गई, जबकि रियल एस्टेट सेक्टर से 670 करोड़ रुपए का FII आउटफ्लो देखने को मिला।

ऑयल एंड गैस, मेटल और ऑटो में चुनिंदा खरीदारी

बिकवाली के बीच कुछ सेक्टर ऐसे भी रहे जहां FIIs ने खरीदारी दिखाई। ऑयल एंड गैस सेक्टर दिसंबर में FII निवेश के लिहाज से सबसे आगे रहा। इस सेक्टर में FIIs ने करीब 3,000 करोड़ रुपए का निवेश किया, हालांकि नवंबर में यहां 7,169 करोड़ रुपए की खरीदारी हुई थी।

मेटल और ऑटो सेक्टर में भी FIIs की तरफ से चुनिंदा खरीदारी देखने को मिली। दिसंबर के पहले पखवाड़े में मेटल स्टॉक्स में 807 करोड़ रुपए और ऑटो स्टॉक्स में 611 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। नवंबर में इन दोनों सेक्टरों में क्रमशः 680 करोड़ रुपए और 1,642 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News