भारी उठापटक के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 04:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के पहला कारोबारी सत्र सपाट बंद हुआ है। बाजार में पूरे दिन भारी उठापटक देखने को मिला है।बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टॉक्स में तेज बिकवाली देखने को मिली है। हालांकि एफएससीजी शेयरों में खरीदारी देखी गई जिससे बाजार को सहारा मिला है। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 36 अंकों की गिरावट के साथ 79,960 पर अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.30 मामूली गिरावट के साथ 24,320 अंकों पर क्लोज हुआ है।

450 लाख करोड़ मार्केट कैप 

भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप पहली बार 450 लाख करोड़ रुपए के ऊपर क्लोज हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 450.14 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 349.88 लाख करोड़ रुपए ऊपर बंद हुआ था। बाजार में मुनाफावसूली के बावजूद आज के सत्र में भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 26000 करोड़ रुपए की तेजी के साथ बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News