मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 125 अंक टूटा, निफ्टी 17,600 के नीचे बंद

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 05:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयरों के ऊंचे भाव पर निवेशकों की मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 125 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 59,737 के उच्च स्तर तक चला गया था। कारोबार के दौरान तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में 866 अंक का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 125.27 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,015.89 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.35 अंक यानी 0.25 प्रतिशत फिसलकर 17,585.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 17,792.95 अंक के उच्चतम स्तर तक चला गया था। सेंसेक्स के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में कोटक बैंक रहा।

इसके अलावा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक और नेस्ले इंडिया में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ गिरावट वाले शेयरों में टाटा स्टील, एसबीआई, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘टीकाकरण की तेज गति और निर्यात आंकड़ा उत्साहजनक रहने के साथ बाजार 60,000 के करीब पहुंचा लेकिन जीएसटी परिषद की बैठक के परिणाम आने से पहले मुनाफावसूली के कारण लाभ बरकरार नहीं रह पाया।''

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, टोक्यो, सियोल और हांगकांग लाभ में रहें। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत फिसलकर 75.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News