मेक इन इंडिया का जलवा, एक महीने में 10 हजार करोड़ रुपए के iPhone का एक्सपोर्ट
punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्लीः मेक इन इंडिया अभियान की बदौलत आज देश में ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइस बना रही हैं। इन में से एक Apple है, जिसने मई के महीने में आईफोन के एक्सपोर्ट का नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने एक महीने में 10 हजार करोड़ रुपए के आईफोन एक्सपोर्ट किए हैं। इसके साथ ही अब भारत में स्मार्टफोन का कुल एक्सपोर्ट का आंकड़ा 12 हजार करोड़ तक पहुंच गया है।
आईफोन के निर्यात में हुआ इजाफा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने पिछले वर्ष की तुलना में इस साल अप्रैल व मई में 20 हजार करोड़ से अधिक के आईफोन भारत से एक्सपोर्ट किए हैं। आईफोन का निर्यात चार गुना बढ़ गया है। भारत से एक्सपोर्ट होने वाले फोन्स में आईफोन की 80 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इसके बाद कोरियन ब्रांड सैमसंग का नाम आता है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि चीन और अमेरिका के बीच चल रही तनातनी की वजह से एप्पल ने भारत की तरफ रुख किया है। विशेषज्ञों का दावा है कि कंपनी चीन पर अपनी निर्भरता को खत्म करने के लिए साल 2025 तक 25 प्रतिशत मैन्युफैक्चरिंग भारत में करने की योजना बना रही है। बता दें कि वर्तमान में केवल पांच से सात प्रतिशत आईफोन का निर्माण देश में होता है
इन देशों में भारत से एक्सपोर्ट होता है iPhone
एप्पल इस वक्त भारत से यूके, इटली, फ्रांस, मध्य पूर्व, जापान, रूस और जर्मनी जैसे देशों में आईफोन एक्सपोर्ट करता है।