एलएंडटी को चालू तिमाही में मिले कई ‘बड़े'' ऑर्डर

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 02:19 PM (IST)

नई दिल्लीः लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की निर्माण इकाई को चालू तिमाही के दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कई बड़े ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के वर्गीकरण के अनुसार, 2,500 करोड़ रुपए से 5,000 करोड़ रुपए तक के ठेके बड़े ऑर्डर की श्रेणी में आते हैं। 

कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि ये परियोजनाएं एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के बिजली पारेषण और वितरण कारोबार को मिली हैं। छत्तीसगढ़ में कंपनी को राज्य के बिजली पारेषण ग्रिड का बोझ कम करने के लिए पारेषण लाइन स्थापित करने का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा कंपनी को सऊदी अरब, कुवैत और अन्य देशों में अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिले हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News