नहीं थम रही महंगाई! LPG सिलेंडर के दाम में 250 रुपए का हुआ इजाफा, जानें अपने शहर का नया रेट

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 09:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही पेट्रोल-डीजल में लगातार बढ़ौतरी के बाद अब 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 250 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई। आज से इसकी कीमत 2253 रुपये होगी हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।
 

बता दें कि पिछले दो महीनों में कमर्शियल रसोई गैस में अब तक कुल 346 रुपये की वृद्धी हो चुकी है। वहीं इन वृद्धियों में घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत मिली हुई है, क्योंकि अभी 10 दिन पहले तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े हुए थे जबकि 22 मार्च को ही कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हो गया था।  इससे पहले, 22 मार्च को बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। 
 

इन शहरों में जानें नए रेट
वहीं कोलकाता में अब यह 2087 रुपये के बजाय 2351 रुपये और मुंबई में 1955 की जगह 2205 रुपये में मिलेगा।
चेन्नई में अब इसी सिलेंडर के लिये 2138 रुपये की बजाय 2406 रुपये खर्च करने होंगे।

आपको बता दें कि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के अलावा हवाई ईंधन की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। 1 अप्रैल को जेट फ्यूल यानी एटीएफ के दाम 2 फीसदी से बढ़ाकर 1,12,925 किलोलीटर हो गई है. पहले यह 1,10, 666 रुपये किलोलीटर थी. वहीं नई दरें 15 अप्रैल 2022 को लागू होंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News