शेयर बाजार में हुआ नुकसान, 10वीं मंजिल से कूदकर व्यक्ति ने की खुदकुशी
punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2023 - 11:27 AM (IST)

चेन्नईः आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जो जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते हैं। कई लोग शेयर बाजार में निवेश कर रातों-रात अमीर होने के सपने भी देखते हैं। शेयर बाजार में निवेशक करना जोखिम का काम है। ऐसे में निवेश करने से पहले विशेषज्ञों का राय जरूर लेनी चाहिए। कई बार शेयर बाजार में किए गए निवेश में नुकसान भी उठाना पड़ता है। एक ऐसा मामला चेन्नई से सामने आया है जहां एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले 26 वर्षीय तकनीकी विशेषज्ञ ने शेयर बाजार में पैसा डूबने पर 10वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने मृतक की पहचान पल्लीकरनई के राजलक्ष्मी नगर के ई भुवनेश के रूप में की है। जांच में पुलिस ने बताया कि मृतक ने शेयर बाजार में पैसे लगाने के लिए बैंक से कर्ज लिया था जो डूब गया। बढ़ते कर्ज को वह संभाल न सका जिस कारण उसने अपने ऑफिस की 10वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी।
इतना लिया था कर्ज
भुवनेश ने एक बैंक से 10 लाख रुपए का कर्ज लिया था और अपने दोस्तों की मदद से शेयर बाजार में निवेश किया था। एक जांच अधिकारी ने कहा, "उसके दोस्तों ने कहा कि उन्होंने उसका सारा पैसा खो दिया है। कई महीने पहले हुए नुकसान के बाद से भुवनेश ने ब्याज नहीं दिया और बैंक कर्मचारी उसे लगातार फोन कर रहे थे।" उसके पिता एलंगोवन ने पुलिस को बताया था कि वह घर गिरवी रखने और कर्ज चुकाने के लिए तैयार थे।