आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC की लिस्टिंग, BSE पर जीरो प्रीमियम के साथ 712 रुपए पर लिस्ट हुए शेयर

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 11:15 AM (IST)

मुंबईः असेट मैनेजमेंट कंपनी आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC के शेयर एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं। कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग उम्मीद के मुताबिक कमजोर रही। BSE पर इसके शेयर्स की लिस्टिंग जीरो प्रीमियम के साथ 712 रुपए पर ही हुई जो इसका अपर प्राइस बैंड था। जबकि NSE पर शेयर की लिस्टिंग सिर्फ 3 रुपए प्रीमियम के साथ 715 रुपए पर हुई है। कंपनी का इश्यू प्राइस 712 रुपए था। इश्यू 29 सितंबर को खुला था और एक अक्टूबर को बंद हुआ था।

इस IPO में नए शेयर जारी नहीं किए गए। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था। जिसमें मौजूदा शेयरहोल्डर्स ने अपनी हिस्सेदारी बेची। आदित्य बिड़ला कैपिटल ने 28.51 लाख और सन लाइफ AMC 3.6 करोड़ इक्विटी शेयर्स बेचे हैं।

5.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था इश्यू 
आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC 2,768 करोड़ रुपए जुटाने के लिए का IPO लाई थी। इश्यू सिर्फ 5.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 10.36 गुना बोली लगाई थी। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII)का पोर्शन 4.39 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स ने 3.24 गुना बोली लगाई थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News