Lenskart IPO Listing: लेंसकार्ट की फीकी शुरुआत, लिस्टिंग पर 3% तक टूटा शेयर
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 10:38 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट का शेयर आज स्टॉक मार्केट में कमजोर शुरुआत के साथ लिस्ट हुआ। BSE पर शेयर 2.99% गिरकर ₹390 पर और NSE पर 1.74% गिरकर ₹395 प्रति शेयर पर खुला। इसका इश्यू प्राइस बैंड ₹382-₹402 था।
हालांकि IPO को जोरदार रिस्पॉन्स मिला था। तीन दिनों में इश्यू को कुल 28.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल कैटेगरी में 7.56 गुना, QIB में 40.36 गुना और NII में 18.23 गुना तक बिड्स आईं। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में भी इसका प्रीमियम करीब 10 रुपए कमजोर हुआ था।
कंपनी ने IPO के जरिए 7,278 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें से 2,150 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए, जबकि मौजूदा निवेशकों ने 5,128 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। लेंसकार्ट की वैल्यूएशन करीब 70,000 करोड़ रुपए आंकी गई है।
कमाया 297 करोड़ का मुनाफा
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 297 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि FY24 में 10 करोड़ रुपए का घाटा था। इस दौरान रेवेन्यू 22% बढ़कर ₹6,625 करोड़ हो गया। कंपनी ने FY25 में 105 नए कलेक्शन लॉन्च किए और 2.72 करोड़ आईवियर यूनिट बेचीं। लेंसकार्ट के दुनिया भर में 2,723 स्टोर और 100 मिलियन से अधिक ऐप डाउनलोड हैं।
2024 में कंपनी की वैल्यूएशन 5 बिलियन डॉलर थी
पिछले साल जून में लेंसकार्ट ने 5 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर 200 मिलियन डॉलर (करीब ₹1,775 करोड़) फंड रेज किया था। लेंसकार्ट आईवियर सेक्टर को डोमीनेट करती है। कंपनी का बिजनेस प्रॉफिटेबल भी है। वहीं थाईलैंड में भी कंपनी अपना बिजनेस तेजी से बढ़ा रही है।
लेंसकार्ट की शुरुआत 2010 में ऑनलाइन मॉडल से हुई थी और बाद में कंपनी ने रिटेल में एंट्री ली। आज यह भारत के सबसे बड़े आईवियर रिटेल नेटवर्क में शामिल है।
