बड़ी संख्या में भारतीयों को करना पड़ता है ऑनलाइन यात्रा घोटालों का सामना: रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्लीः कोविड महामारी के बाद देश में पर्यटन बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन यात्रा घोटालों की संख्या भी बढ़ रही है। रविवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि बड़ी संख्या में भारतीय यात्रियों को बुकिंग करते समय छूट के नाम पर ठगा गया है। मैकैफी कॉरपोरेशन की ‘सेफर हॉलीडेज' यात्रा रिपोर्ट के अनुसार सर्वे में शामिल लगभग 51 प्रतिशत भारतीय यात्रा के लिए बुकिंग करने के दौरान रुपए बचाने की कोशिश में ऑनलाइन घोटालों का शिकार हुए। 

रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि ठगी के शिकार 77 प्रतिशत लोग यात्रा शुरू होने से पहले ही 1,000 डॉलर (83,000 रुपए) तक गंवा चुके थे। यह रिपोर्ट सात देशों के 7,000 लोगों पर किए गए सर्वेक्षण पर आधारित है। इसमें भारत से 1,010 लोगों ने भाग लिया था। रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि भारत में छुट्टियों के लिए यात्रा पर जाने वाले 66 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह इस वर्ष देश के अंदर ही यात्रा करेंगे जबकि 42 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय यात्रा करेंगे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News